$ 1.50 Pages: 80 Format --- ebook [] ebook Qty: Need any help Show in English The need for introspection in devotional life is irrefutable. By acknowledging and accepting our shortcomings and striving to overcome them, we can accelerate our progress and reach our goal sooner. According to Jagadguru Shri Kripalu Ji Maharaj, an aspiring devotee should practice regular and systematic self-analysis. How does one effectively do this? Are there any guidelines to follow and when is the best time to start? The excerpts from Shri Maharaj Ji's discourses that comprise this publication will be of benefit to any aspirant on any spiritual path who desires to attain their goal now. जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज जिन्होंने शास्त्रीय सिद्धांतों को अत्यधिक सरल सरस भाषा में प्रवचनों के माध्यम से ही नहीं, अपितु अनेक प्रकार से जन-जन तक पहुँचाकर अपना सम्पूर्ण जीवन जीव कल्याणार्थ समर्पित किया। चलते फिरते, उठते बैठते हर समय उनको एक ही चिन्ता रहती थी कि किस प्रकार हर किसी को अध्यात्म पथ पर आगे बढ़ायें। कभी प्यार दुलार से समझाकर, तो कभी गुस्सा दिखाकर साधकों को सचेत करते रहते थे। समय समय पर उन्होंने किस प्रकार से हमें हमारे दोषों को बताकर सावधान किया है, यह इस पुस्तक में प्रकाशित किया जा रहा है। हम अपने अन्दर झांके कि हम कहाँ है? हमारे कृपालु गुरुदेव ने हमारे साथ कितना परिश्रम किया कहीं वह व्यर्थ न चला जाय। इसलिए पुस्तक का नाम आत्मनिरीक्षण रखा जा रहा है। कृपया बार बार पढ़ें।